Tuesday, 13 February 2018

4 कैमरों के साथ MWC 2018 में लॉन्च हो सकता है जेनफोन 5 लाइट

4 कैमरों के साथ MWC 2018 में लॉन्च हो सकता है जेनफोन 5 लाइट
टेक के बड़े इवेंट्स में इ एक MWC 2018 इस महीने के अंत में शुरू होने वाला है। इस इवेंट में टेक की दिग्गज कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पेश करती हैं। इस इवेंट में खासतौर से स्मार्टफोन्स लॉन्च या पेश किए जाते हैं। खबर है की आसुस जेनफोन 5 लाइट की तस्वीरें लीक हुई हैं। इस फोन की MWC 2018 में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। लॉन्च होने से पहले फोन की कुछ जानकारी लीक हुई है।

क्या खास हो सकता है जेनफोन 5 लाइट में


लीक हुई तस्वीरों से लगता है फोन में 4 कैमरे होंगे। फोन के रियर में 16MP के ड्यूल कैमरे व फ्रंट में 20MP के कैमरा लेंस हो सकते हैं। पोर्ट्रेट मोड को खास बनाने के लिए फोन में बोकेह और ब्यूटी मोड भी दिए जाने की उम्मीद है।

इसके अलावा स्मार्टफोन में फुल व्यू फुल एचडी प्लस डिस्प्ले भी देखा गया है। फोन की स्क्रीन 5.7 इंच से 6.0 इंच के बीच की हो सकती है। फोन की रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। बता दें, MWC 2018 में आसुस का यह फोन 27 फरवरी को लॉन्च हो सकता है।
MWC 2018 में और कौन-से फोन हो सकते हैं लॉन्च

 आसुस जेनफोन 5 सीरीज के अलावा भी इस इवेंट में सैमसंग, शाओमी, सोनी, नोकिया जैसी कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे:

No comments:

Post a Comment