Tuesday, 13 February 2018

स्मार्टफोन कैमरे के ये 5 ट्रिक 'स्मार्ट' लोग ही जानते होंगे

स्मार्टफोन कैमरे के ये 5 ट्रिक 'स्मार्ट' लोग ही जानते होंगे
आज हर किसी के पास स्मार्टफोन है और सभी लोग इसका इस्तेमाल अपने-अपने स्तर पर कर रहे हैं। कोई सेल्फी के लिए स्मार्टफोन खरीदता है, वहीं कोई स्टेटस दिखाने के लिए आईफोन खरीदता है। इस रिपोर्ट में हम आपको फोन के कैमरे के 5 इस्तेमाल के बारे में बताएंगे जिन्हें आप शायद ही जानते होंगे। 

1. विजुअल सर्च इंजन का मजा लें

CamFind ऐप की मदद से आप फोटो के जरिए कुछ भी सर्च कर सकते हैं। इसका फायदा आपको तब मिलेगा जब आपके पास किसी चीज की फोटो होगी लेकिन उसके बारे में आप नहीं जानते होंगे। हालांकि यह ऐप हमेशा सटीक रिजल्ट नहीं देता है। इसका रिजल्ट फोटो की क्वालिटी पर निर्भर करता है।

2. शॉपिंग के लिए

अब मिंत्रा और अमेजॉन जैसे कई ऐप में शॉपिंग के लिए फोटो सर्च का ऑप्शन आ गया है। ऐसे में आपको किसी प्रोडक्ट को सर्च करने के लिए नाम से सर्च करने की जरूरत नहीं है। आप बार कोड और फोटो से भी प्रोडक्ट को सर्च कर सकते हैं।

3. रियल टाइम में अनुवाद

कई बार हम किसी अनजान जगह पर जाते हैं और वहां लगे नेमप्लेट पर लिखी बातों को हम समझ नहीं पाते हैं। ऐसे में आपका कैमरा गाइड का काम करेगा। गूगल ट्रांसलेटर ऐप को फोन में डाउनलोड करें और जिस भाषा में अनुवाद चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। इस ऐप की मदद से आप फोन में मौजूद फोटो या फोटो क्लिक करके उस पर लिखे टेक्स्ट को अनुवाद कर सकते हैं।

4. गणित के सवाल का जवाब दें

गणित का सवाल हल करना है तो Photomath ऐप डाउनलोड करें। इस ऐप में सवाल की फोटो क्लिक करके अपलोड करें और फटाफट जवाब पाएं। इस ऐप की मदद से जोड़-घटाव, गुणा-भाग जैसे गणित के कई प्रश्नों को हल कर सकते हैं।

5. किसी भी चीज को पहचानें

अगर आपके पास कोई फोटो है और आप उसे नहीं पहचानते हैं कि वह फोटो किसकी है या किस जानवर की है या फिर किस पेड़-पौधे की है तो इसमें आपके फोन का कैमरा आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए गूगल प्ले-स्टोर से Google Goggle ऐप डाउनलोड करें। यह ऐप आपको सबकुछ बताएगा।

No comments:

Post a Comment