अब अमेजॉन से भी खरीद सकेंगे Jio Phone
दुनिया का सबसे सस्ता 4जी फीचर फोन अब ई-कॉमर्स साइट अमेजॉन से भी खरीदा जा सकेगा। यानी जियो फोन को अब आप अमेजॉन से किसी भी वक्त खरीद सकते हैं। इससे पहले इस फोन की प्री-बुकिंग होती थी और उसके बाद यह फोन ग्राहकों को मिलता था। अभी हाल ही में जियो ने भी अपनी साइट पर जियो फोन की बुकिंग शुरू की है। बता दें कि हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय डाटा कॉर्पोरेशन (IDC) ने अपनी रिपोर्ट में जियो फोन को भारत का नंबर फीचर फोन बताया था।वैसे तो यह फोन फ्री है लेकिन कंपनी सिक्योरिटी के तौर पर ग्राहकों से 1,500 रुपये ले रही है। वहीं अमेजॉन पर भी यह फोन 1,500 रुपये में ही मिल रहा है और अमेजॉन पे से पमेंट करने पर 50 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। बता दें कि शुरुआत में सिर्फ 500 रुपये में फोन की बुकिंग होती थी और 1,000 रुपये डिलीवरी के दौरान देना होता था। अमेजॉन से भी फोन खरीदने पर सारी शर्तें लागू होंगी और तीन साल बाद आप 1,500 रुपये वापस ले सकेंगे।इस फोन में 2.4 इंच की क्यूडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले, 1.2 गीगाहर्ट्ज का स्प्रिडट्रम SPRD 9820A/QC8905 डुअल कोर प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए माली-400 जीपीयू, 512 एमबी रैम, 4 जीबी स्टोरेज, सिंगल सिम सपोर्ट, 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 2000 एमएएच बैटरी, 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई, एनएफसी, एफएम रेडियो, जीपीएस और यूएसबी 2.0 सपोर्ट है। इस फोन में अब फेसबुक ऐप का सपोर्ट मिल रहा है यानी अब आप स्मार्टफोन की तरह ही जियो फोन में फेसबुक ऐप चला सकेंगे।
sonu1yadav123.blogspot.in
No comments:
Post a Comment