Monday, 26 February 2018

4 कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Blu Vivo X, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

4 कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Blu Vivo X, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशनblu-vivo-x_1519380851
अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Blu ने 4 कैमरे के साथ अपन नया स्मार्टफोन Blu Vivo X घरेलू बाजार में लॉन्च किया है। इस फोन की बिक्री अमेरिका में अमेजॉन से 27 फरवरी से होगी। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिए गए 4 कैमरे और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिस्प्ले है। यह फोन मिडनाइट ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा। हालांकि यह फोन भारतीय बाजार में कब लॉन्च होगा इसकी जानकारी कंपनी ने अभी नहीं दी है।

Blu Vivo X की कीमत और स्पेसिफिकेशन

blu-vivo-x_1519380951 इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड नूगट 7.0, 6 इंच की एचडी डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन, मीडियाटेक हीलियो P25 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।

कैमरे की बात करें तो इसमें रियर पैनल पर 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे तथा फ्रंट में 13 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं। कैमरे के साथ ग्रुप सेल्फी मोड और फ्लैश लाइट मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11, GPS, ब्लूटूथ v4.0 और 4010mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

No comments:

Post a Comment