Sunday, 18 February 2018

जीमेल को मिलेगा AMP सपोर्ट

जीमेल को मिलेगा AMP सपोर्ट
14_02_2018-google-ampगूगल अब जीमेल के लिए एक्सेलरेटेड मोबाइल पेजेज यानि की AMP का डेवलपर प्रीव्यू लेकर आने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, गूगल AMP पेजेज को नए आर्टिकल्स मोबाइल पर तुरंत लोड करने के लिए डिजाइन किया गया था। ईमेल के लिए AMP आने पर ईमेल का मॉडर्न इस्तेमाल किया जाने लगेगा। ये सब कैसे होगा, इससे यूजर्स को क्या फायदा होगा और AMP पेजेज का मतलब क्या है? जानते हैं इन सब के बारे में:

क्या होता है AMP

AMP खासतौर से मोबाइल के लिए डिजाइन किया जाता है। इसमें यूजर्स को ईमेल का बेहतर और नया अनुभव देने की क्षमता है। AMP की क्षमताएं पहले से भी अधिक बढ़ गई हैं और अब यह बढ़िया वेबपेजेज बनाने के सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक हो गया है।
AMP एक ओपन सोर्स फ्रेमवर्क होता है। इसकी मदद से किसी भी पेज को मोबाइल फ्रेंडली पेज में बदला जा सकता है। मोबाइल फ्रेंडली पेज बनाने की जरुरत इसलिए है क्योंकि अधिकतर यूजर्स मोबाइल पर ही कंटेंट कंज्यूम करते हैं। AMP एक ऐसी एप्लीकेशन की तरह काम करता है जिसकी मदद से किसी भी वेब पेज को मोबाइल फ्रेंडली बनाया जा सकता है। इससे यूजर के मोबाइल पर वेब पेज जल्दी/फास्ट खुलते हैं। इससे लोड टाइम भी कम होता है। इससे यूजर्स को किसी पेज, वीडियो, ऑडियो, पीडीएफ आदि के लोड होने का अधिक इंतजार नहीं करना पड़ता क्योंकि AMP इसे लाइट बना देता है।


यूजर्स को इससे क्या फायदा मिलेगा?


- वेबसाइट पेज लोड टाइम होगा कम


मोबाइल पर यूजर जब भी किसी लिंक को क्लिक करता है तो उसके कंटेंट के हिसाब से पेज लोड होने में समय लगता है। जैसे की- अगर वीडियो का लिंक खोलेंगे तो अधिक समय लगेगा, सिर्फ कंटेंट खोलेंगे तो थोड़ा कम समय लगेगा। इसी पेज लोड टाइम को AMP कम कर देता है। यानि की मोबाइल पर वेबसाइट्स और कंटेंट को एक्सेस करना और आसान हो जाता है।

- डाटा की खपत होगी कम


अगर पेज लोड टाइम कम होगा तो इससे आपका डाटा की खपत पर भी ज्यादा नहीं तो थोड़ा प्रभाव तो पड़ेगा ही। यानि अब जितनी चाहे सर्फिंग करें, एक तो आपको इंतजार कम करना पड़ेगा, ऊपर से आपका डाटा भी पहले के मुकाबले थोड़ा कम खपत होगा।

- यूजर अनुभव होगा बेहतर


किसी भी चीज का इस्तेमाल करते समय सबसे जरुरी होता है यूजर का अनुभव। चाहे आप कोई नई ड्रेस खरीदें या किसी नए रेस्तरां में खाना खाएं या मोबाइल पर सर्फिंग करें। हर कोई अपने काम का सबसे बेहतर अनुभव लेना चाहता है। AMP भी ठीक वही करता है। इससे यूजर्स को सर्फिंग से लेकर वीडियो देखने और वेबसाइट्स पर कंटेंट पढ़ने तक का बेहतर अनुभव प्राप्त होता है।

AMP के बाद जीमेल कैसे होगा खास


जीमेल में AMP आने के बाद यूजर्स को ईमेल इस्तेमाल करने का नया और इंटेरेक्टिव अनुभव मिलेगा:

- अब यूजर्स ईमेल में ही नए टास्क पूरे कर पाएंगे


- यूजर्स को जीमेल एप या वेबसाइट छोड़कर कहीं नहीं जाना पड़ेगा। अब एप या वेबसाइट के अंदर रहते हुए ही सब काम पूरे किए जा सकेंगे।

यूजर्स के लिए गूगल इस फीचर को आने वाले समय में लाने की तैयारी में है। 
sonu1yadav123.blogspot.in

No comments:

Post a Comment