Sunday, 18 February 2018

यह कंपनी सिर्फ 7 रुपये में दे रही है 1GB और 16 रुपये में 2GB

यह कंपनी सिर्फ 7 रुपये में दे रही है 1GB और 16 रुपये में 2GB

bsnl_1517207944
2016 में रिलायंस जियो के लॉन्चिंग के बाद से ही देश में डाटा वॉर मचा हुआ है। आए दिन सभी टेलीकॉम कंपनियां एक-दूसरे को मात देने के लिए नए-नए प्लान पेश कर रही हैं। अब तो हालत यह हो गई है कि सिर्फ 49 रुपये में 1 महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग मिलने लगी है। वहीं अब एक बड़ी कंपनी ने 7 रुपये का 1 जीबी डाटा वाला और 16 रुपये में 2 जीबी डाटा वाला प्लान पेश किया है।दरअसल BSNL ने दो मिनी प्लान पेश किए हैं। इन दोनों प्लान की कीमत 7 रुपये और 16 रुपये है। ये प्लान लिमिटेड पीरियड के लिए हैं। सबसे पहले 7 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में 1 जीबी डाटा मिलेगा और इसकी वैधता 1 दिन की होगी, वहीं 16 रुपये वाले प्लान में 2 जीबी हाई-स्पीड डाटा मिलेगा और इसकी भी वैधता 1 दिन की होगी। हालांकि सर्किल के मुताबिक कीमतें ज्यादा भी हो सकती हैं। बता दें कि इन दोनों प्लान में किसी प्रकार की कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा नहीं मिलेगी।
sonu1yadav123.blogspot.in

No comments:

Post a Comment